हो सकता है स्वामी निगमानंद को भी दिया गया हो जहर

>> Tuesday, June 14, 2011

एक तरफ जहा भष्टाचारी लीडर विदेशी कंपनियों के आगे जुक कर गंगा को पर्दुषित करने में तुले हुए है वही गंगा को बचने के लिए कुछ महान हस्तिया इस को रोकने का पर्यास भी कर रही है | स्वामी निगमानंद   जी उन में से एक थे | उन्होंने गंगा की रक्षा के लिए लंबा उपवास किया | पर अचानक उनकी मोत से उनको जहर देने के साजिश पता लग रही है | कुछ लोग नहीं चाहते थे के गंगा की रक्षा करने वाले जिन्दा रहे |  उनके साथी  स्वामी दयानंद द्वारा 11 मई 2011 को हरिद्वार के कोतवाली नगर में दर्ज एफआईआर साजिश की ओर स्पष्ट इशारा करती है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके भटनागर और खनन माफिया ज्ञानेश कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा गया है कि संभावना है कि इलाज के प्रथम चरण में ही निगमानंद को जहर दिया गया था। 

Update 

बाद में नई दिल्ली स्थित लाल पैथ लैब में इस बात की पुष्टि हुई कि उनके शरीर में ऑरगेनोफास्फेट कीटनाशक ( Dangerous Poison) उपस्थित हैं। 


| More

0 comments:

Post a Comment