गरीबों का मसीहा राजीव दीक्षित
>> Wednesday, January 19, 2011
मसीहा उस को कहा जाता है जो किसी की जीवन में रौशनी को लेकर आता है | क्योंकि राजीव दीक्षित वास्तव में भारत के लाखों परिवारों में आशा की एक नई रौशनी लेकर आ रहे थे , इस लिए राजीव दीक्षित वास्तव में गरीबों के मसीहा है| उन का एक पल भारत में से केसे गरीबी दूर हो सकती है के तरीके इजात करने में बिता , उन्होंने आपने जीवन में सबसे ज्यादा उपदेश गरीबी की समस्या के कारण को बताने तथा उसके हल में दिए | उन्होंने अपनी इस छोटी सी आयु में १५००० से भी ज्यादा उपदेश दिए | तथा कश्मीर के एक गरीब से लेकर कन्याकुमारी तक के गरीबों की आवाज को ऊपर उठाने की कोशिश की | उनोने यह प्रमाणों के दुआरा सिद्ध कर दिया के , भारत को कमजोर भारत के ही गदार कर रहे है | यह गदार भष्टाचारी नेता के रूप में है , विदेशी कपनियों के रूप में है , तथा भारत के ही कुछ कुते चमचे है जो चंद पासों के लिए अपना इमान, धर्म, कर्म , अच्छाई त्याग कर विदेशी कपनियों की दस्ता स्वीकार करके जीरो टेक्नोलोजी का सामान का उपबोग करके भारत को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे है |
0 comments:
Post a Comment