Saved Cows from Killing by Patriotic of Cows in Khanna ( Punjab)
>> Monday, August 16, 2010
खन्ना ( Punjab) . वीरवार देर शाम उस समय शहर में हड़कंप मच गया, जब स्थानीय गोवर्धन गौशाला के सामने एक गली में बने बाड़ेनुमा मकान से पुलिस ने 17 गायें बरामद कीं। एसएचओ सिटी परमिन्द्र सिंह बाठ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ब्राrाण सभा के प्रधान डीडी पराशर ने पुलिस को फोन पर बताया कि उक्त जगह पर कई गायों को बांधा गया है और सभी को बुचड़खाने के लिए ले जाया जाना है।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा कि वहां पर 17 गायें बंधी हुई थीं। वहां मौजूद समाज सेवक शशि वर्धन ने उक्त जगह के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलिस ने यहां से तीन लोगों को पकड़ा तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह पहले भी तीन चार बार गायों को बुचड़खाने लेकर गए हैं। एसएचओ सिटी ने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस दौरान कई आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
घायल गाय को किया गौशाला के सुपुर्द
उधर, वीरवार देर शाम स्थानीय मालेरकोटला रोड पर घूम रही एक बेसहारा घायल गाय को कौंसिलर अनिल दत्त फल्ली के नेतृत्व में गोवर्धन गौशाला के प्रधान पुष्प विटठ्ल के सुपुर्द कर दिया गया। मालेरकोटला रोड के दुकानदारों के अनुसार उक्त गाय को वीरवार सुबह एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाय घायल हो गई। इस पर नजदीक स्थित गोबिन्द गौशाला से संपर्क किया गया तो वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इस पर गोवर्धन गौशाला से संर्पक किया गया। इस बात से इलाकावासियों में रोष है। किरण कुमार शर्मा, जगदीश कुमार दीशा, पवन कौशल, पुष्पिंदर कुमार, संदीप शर्मा, मुख्तयार सिंह, विकास धीर और जगरूप सिंह ने कौंसलर फल्ली और गौशाला प्रधान का धन्यवाद किया।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा कि वहां पर 17 गायें बंधी हुई थीं। वहां मौजूद समाज सेवक शशि वर्धन ने उक्त जगह के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलिस ने यहां से तीन लोगों को पकड़ा तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह पहले भी तीन चार बार गायों को बुचड़खाने लेकर गए हैं। एसएचओ सिटी ने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस दौरान कई आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
घायल गाय को किया गौशाला के सुपुर्द
उधर, वीरवार देर शाम स्थानीय मालेरकोटला रोड पर घूम रही एक बेसहारा घायल गाय को कौंसिलर अनिल दत्त फल्ली के नेतृत्व में गोवर्धन गौशाला के प्रधान पुष्प विटठ्ल के सुपुर्द कर दिया गया। मालेरकोटला रोड के दुकानदारों के अनुसार उक्त गाय को वीरवार सुबह एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाय घायल हो गई। इस पर नजदीक स्थित गोबिन्द गौशाला से संपर्क किया गया तो वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इस पर गोवर्धन गौशाला से संर्पक किया गया। इस बात से इलाकावासियों में रोष है। किरण कुमार शर्मा, जगदीश कुमार दीशा, पवन कौशल, पुष्पिंदर कुमार, संदीप शर्मा, मुख्तयार सिंह, विकास धीर और जगरूप सिंह ने कौंसलर फल्ली और गौशाला प्रधान का धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment