श्री राजीव दीक्षित ने कहा कि भारत कि आजादी के लिए 6,40,000 क्रांतिकारीयों ने शहादत दी
>> Thursday, July 15, 2010
श्री राजीव दीक्षित ने अपने एक लेक्चर में कहा कि भारत कि आजादी के लिए 6,40,000 क्रांतिकारीयों ने शहादत दी | उन सब क्रन्तिकर्यो का एक ही सपना था के अंग्रजों की पूरी की पूरी विवसथा बदलनी चाहिए |
ये 6,40,000 क्रन्तिकारी फांसी की सजा से मरे , काले पानी की सजा प्राप्त की अंग्रजों की गोलियों से बलिदान दिया | पर हम इतने मुरख हैं कि उन्ही अंग्रजों कि विवसथा की जै जै कर का रहे है | अपने बचो को ये अंग्रजी बहुत अच्छी है अंग्रीजी कानून बहुत अछे है आदि सिखा रहे है | इस का ही परिणाम है कि 60 crore लोगों को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं.
तो आओ हम सब मिलके अंग्रजी अर्थ्विव्स्था का विरोद्ध करते है |
ये 6,40,000 क्रन्तिकारी फांसी की सजा से मरे , काले पानी की सजा प्राप्त की अंग्रजों की गोलियों से बलिदान दिया | पर हम इतने मुरख हैं कि उन्ही अंग्रजों कि विवसथा की जै जै कर का रहे है | अपने बचो को ये अंग्रजी बहुत अच्छी है अंग्रीजी कानून बहुत अछे है आदि सिखा रहे है | इस का ही परिणाम है कि 60 crore लोगों को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं.
तो आओ हम सब मिलके अंग्रजी अर्थ्विव्स्था का विरोद्ध करते है |
1 comments:
We have the onus of carrying forward his work.
It is the promise to the motherland, that we shall do so, to our last breath.
lets see how many of us can be slow poisoned. Let me the next in their list
Post a Comment